Main Kaise Paida HUa


"पापा मैं कैसे पैदा हुआ"?
पापा - बेटा मैं और तेरी मम्मी पहली बार Yahoo Chat Room में मिले थे। फिर हमने एक Cyber Cafe में पहली मुलाकात थी। तुम्हारी मम्मी के Software देखकर मेरे Hardware को प्यार हो गया। फिर हम एक कमरे में घुस गए क्योंकि हमारा CPU गर्म हो गया था। तुम्हारी मम्मी मेरे Pen Drive से Download करवाने को राज़ी हो गई। लेकिन जैसे ही मैं Upload करने लगा, मुझे अहसास हुआ कि हम लोगों ने न तो Anti-Virus का इस्तेमाल किया है और न ही Firewall का। अब तो इतनी देर हो चुकी थी कि Delete या Escape Button का इस्तेमाल करना भी मुमकिन नहीं था।

छः हफ़्तों बाद तुम्हारी मम्मी ने मुझे Internet पर Chat करके बताया कि उसका Operating System किसी Self-Extracting File के चलते Unauthorized Program Activity दिखा रहा था,
जिससे उसका System Slow हो गया था। वह Self-Extracting File तुम्हारी मम्मी के BIOS में Load थी। नौ महीने बाद एक Pop-Up दिखाई दिया, जिसमें लिखा था, You've Got Mail (Male)!
Share on Google Plus

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment